News18 : Sep 07, 2020, 09:35 AM
नई दिल्ली। टाटा सन्स (Tata Sons) के प्रमुख रतन टाटा (Ratan Tata) सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक हर प्लैटफटर्म पर वो अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं। रतन टाटा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने शब्दों और कहानियों से लोगों को प्रेरित करते और फिर पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनके लगभग हर पोस्ट को हज़ारों शेयर और लाइक मिलते हैं। खास बात यह है कि वो कई बार फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। पिछले दिनों उनके फैंस के लिए एक ऐसा ही मौका आया। लोगों ने उनसे ढेर सारे पर्सनल सवाल पूछे। खास बात ये रही कि रतन टाटा ने बड़े आराम और बेबाकी के हर सवाल का जवाब दिया।
सवाल जवाब का दौर
टाटा के अनोखे जवाबइसके बाद रविवार शाम को उन्होंने ढेरों सवाल के जवाब दिए। उनके हर जवाब पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। किसी यूज़र ने उनसे पूछा कि अगर आप टाटा ग्रुप के प्रमुख नहीं होते तो फिर क्या होते? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- संभवत मैं एक कामयाब आर्किटेक्ट बनने की कोशिश करता। एक यूज़र ने उनसे पूछा कि ऐसे लोगों से कैसे मुकाबला किया जाए जो ईमानदार न हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जिस किसी ने आप पर भरोसा किया है अगर आप उनके साथ ईमानदार हैं तो फिर आप ऐसे लोगों से भी असरदार तरीके से मुकाबला कर सकते हैं।' एक यूजर ने उनके पूछा क्या आप योग करते हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- हां हर शाम को मैं योग करता हूं
सवाल जवाब का दौर
रतन टाटा ने 5 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'मेरे इनबॉक्स में ढेर सारे मैसेजेज़ हैं, लेकिन मैं सबका जवाब नहीं दे सकता। आप सबने कई बड़े अच्छे सवाल भी पूछे हैं। इसमें से मैं कुछ का जवाब देना चाहता हूं। इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब का फीचर है, मैं यहीं पर रविवार शाम को कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा। '
टाटा के अनोखे जवाबइसके बाद रविवार शाम को उन्होंने ढेरों सवाल के जवाब दिए। उनके हर जवाब पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। किसी यूज़र ने उनसे पूछा कि अगर आप टाटा ग्रुप के प्रमुख नहीं होते तो फिर क्या होते? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- संभवत मैं एक कामयाब आर्किटेक्ट बनने की कोशिश करता। एक यूज़र ने उनसे पूछा कि ऐसे लोगों से कैसे मुकाबला किया जाए जो ईमानदार न हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जिस किसी ने आप पर भरोसा किया है अगर आप उनके साथ ईमानदार हैं तो फिर आप ऐसे लोगों से भी असरदार तरीके से मुकाबला कर सकते हैं।' एक यूजर ने उनके पूछा क्या आप योग करते हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- हां हर शाम को मैं योग करता हूं