वैक्सीन / आज शाम 4:45 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे, वैक्सीन के इतने डोज

Zoom News : Jan 13, 2021, 10:21 AM
  • प्रदेश में 293 नए रोगी मिले, जो पिछले 7 माह में सबसे कम

प्रदेश के लिए 6,03,500 टीके बुधवार शाम 4:45 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे। वहीं, सीरम के पुणे स्थित संयंत्र से वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप मंगलवार से देश के 13 शहरों में पहुंचनी शुरू हो गई। नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया- विशेष विमानों से ‘कोविशील्ड’ के 56.5 लाख डोज पुणे से भेजे गए।


यह वैक्सीन दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ व चंडीगढ़ पहुंचाई गई है। सुबह 8 बजे पुणे से दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरी गई।


इससे 3 घंटे पहले पुणे हवाई अड्‌डे से 15 किमी दूर एसआईआई के उत्पादन केंद्र से 3 विशेष ट्रकों से वैक्सीन की खेप निकाली गई। इनमें -25 से 25 डिग्री तक तापमान रखने का इंतजाम है। पहली खेप में वैक्सीन के 34 बॉक्स थे। इनका वजन 1,088 किलो है। रवानगी से पहले वैक्सीन की पूजा-अर्चना भी हुई।


प्रदेश में 293 नए रोगी मिले, जो पिछले 7 माह में सबसे कम


राजस्थान में मंगलवार को सिर्फ 293 नए संक्रमित मिले। इससे पहले 14 जून को पूरे प्रदेश में पहली बार 293 रोगी मिले थे। यानी कोरोना 7 महीने पीछे खिसक चुका है। यही नहीं, एक साथ 27 जिलों में 7 माह में पहली बार 10 से कम नए मरीज मिले। जयपुर में 21 जुलाई के बाद सबसे कम 63 रोगी मिले।


जोधपुर में 16 जून को 18 रोगी मिले थे और 7 माह बाद 12 जनवरी को फिर 18 रोगी मिले। पाली में पांच माह बाद सबसे कम 2 रोगी मिले। संक्रमित इसी तरह घटते रहे तो 16 जनवरी तक कोरोना के रोगी 100 से 200 के बीच रह जाएंगे।


प्रदेश में एक्टिव मरीज भी घटकर 6200 रह गए। 14 जुलाई कोे 5878 के बाद एक्टिव मरीजों की ये सबसे कम संख्या है। इनमें से भी अस्पतालों में भर्ती मरीज तो सिर्फ 300 रह गए हैं। राहत की बात ये है कि पांच जिलों (चूरू, दौसा, जालौर, झुंझुनूं और प्रतापगढ़) में एक भी नया संक्रमित सामने नहीं आया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER