महाराष्ट्र / महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वैरिएंट के 2 नए केस दर्ज, भारत में इसके कुल मामलों की संख्या हुई 23

Zoom News : Dec 07, 2021, 08:04 AM
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन के दो नए मामले और सामने आए है। इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़कर 10 गए हैं। वहीं, देश में अब तक कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले पुणे में ओमिक्रॉन के 7 मामले सामने आए थे। जिनमें से एक ही परिवार के 4 सदस्य नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे। बात करें नए वैरिएंट की तो भारत में यह वैरिएंट अब तक पांच राज्यों में पहुंच चुका है, जिनमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और कर्नाटक हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये संक्रमण ‘ओमिक्रॉन' के लिए नये दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए क्योंकि यह बच्चों को भी संक्रमित करता है। पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना वायरस के इस नये रूप को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना वायरस (कोविड-19) की बूस्टर खुराक पर अपनी नीति सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ओमिक्रॉन' के बढ़ते संकट को देखते हुए यह जरूरी है कि केंद्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग एक सख्त नीति की घोषणा करे और उसे अपनाए। जिन शहरों में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं, वहां अलग से नियम होने चाहिए। ''

पवार ने सभी राजनीतिक दलों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि समुदायों के बीच ‘कोई मतभेद नहीं पैदा' हो। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। ठीक से रास्ता निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए। डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ने देश और दुनिया को यही बताने की कोशिश की।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER