कोरोना वायरस / दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 से हुईं 395 मौतें, अब तक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि

Zoom News : Apr 30, 2021, 12:36 PM
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,235 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 22 हजार 286 तक पहुंच गई. शहर में संक्रमण की दर 32.82 दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 395 मरीजों की मौत हो गई जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. शहर में अब तक 15 हजार 772 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में लगातार आठवें दिन संक्रमण के कारण 300 से अधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई.

बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 10.08 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 97,977 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,947 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,74,145 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 97 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई. हरियाणा में अब तक 3,76,852 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 93,175 मरीज उपचाराधीन हैं.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER