जज्बा / दक्षिण एशिया के कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट एक्सपो में 57 साल की दमयंती ने जेसीबी चलाई

Dainik Bhaskar : Dec 13, 2019, 10:55 AM
राजनांदगांव | बेंगलुरु में हुए दक्षिण एशिया के सबसे बड़े निर्माण उपकरण एक्सपो में राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव खैरझिटी की दमयंती सोनी ने विदेशी एक्सपर्ट को भी चौंका दिया। 57 साल की दमयंती ने एक्सपो में टाटा हिताची कंपनी के बैकहो लोडर के सबसे एडवांस वर्जन को ऑपरेट किया।

एक्सपो के लिए कंपनी ने पूरे छत्तीसगढ़ से एकमात्र ऑपरेटर को चुना। पुरुष ऑपरेटरों को पीछे छोड़ दमयंती को मौका मिला। 10 और 11 दिसंबर को यह एक्सपो बेंगलुरु में आयोजित किया गया था, जिसमें टाटा  समेत दक्षिण एशिया के देशों से भी अलग-अलग डेढ़ दर्जन कंपनियां अपनी बैकहो लोडर की ताकत दिखाने पहुंची थी। इसमें अलग-अलग देशों के विशेषज्ञों भी शामिल हुए।

दमयंती ने टाटा के एडवांस बैकहो लोडर को ऑपरेट किया

दमयंती ने कंपनी के प्रमुखों सहित विदेशी विशेषज्ञों और सीईओ के सामने टाटा के एडवांस बैकहो लोडर को ऑपरेट किया। दमयंती ने इस एडवांस वर्जन के हर मजबूत हिस्सों की जानकारी भी ऑपरेट कर दी। एक महिला को बैकहो लोडर आपरेटर करता देख, विदेशी ऑपरेटर भी हैरान थे। दमयंती के इसी हौसले की वजह से पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया। जिस एक्सपो में सैकड़ों की संख्या में बैकहो लोडर ऑपरेटर मौजूद थे।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER