यूपी / यूपी में 24 घंटे के अंदर 66 पुलिस अफसरों का किया गया तबादला, ट्रांसफर लिस्ट जारी

Zoom News : Mar 22, 2021, 09:25 PM
लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव से पहले तबादलों का दौर लगातार जारी है। योगी सरकार ने 24 के घंटे के अंदर कुल 66 पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए। जहां रविवार देर रात 10 अपर पुलिस अधीक्षकों  (ASP) के ट्रांसफर किए। वहीं, सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 56 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के ट्रांसफर कर दिए हैं। जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

इन पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के हुए तबादले 

जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक विक्रमजीत को डीएसपी बलिया बनाया गया है। इसके साथ उमाशंकर उत्तम को डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर, बृजमोहन गिरी डीएसपी आगरा तथा अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही के पद पर तैनात किया गया है. ट्रांसफर की लिस्ट नीचे दी गई है। 

इन 10 अपर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर

रविवार को 10 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए गए. जिसके तहत दीपेंद्र नाथ चौधरी एएसपी बस्ती बनाए गए, संजय राय एएसपी अंबेडकरनगर बनाए गए हैं। वहीं राजधारी चौरसिया गाजीपुर के एएसपी बने हैं. अवनीश मिश्रा एएसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। पुत्तू राम एएसपी सतर्कता अधिष्ठान को लखनऊ भेजा गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER