ईटानगर / प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम के घर में तोड़फोड़ की, केंद्र ने आईटीबीपी की 10 कंपनियां भेजीं

Dainik Bhaskar : Feb 25, 2019, 12:41 AM
अरुणाचल प्रदेश में छह समुदायों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने की सिफारिश के विरोध में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। रविवार को भीड़ ने उप-मुख्यमंत्री चाउना मेन के निजी आवास में तोड़फोड़ की। मुख्यमंत्री पेमा खांडू के आवास पर हमले की कोशिश की गई। कई सरकारी वाहनों में आग लगा दी। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से की गई हवाई फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER