देश / बाबा रामदेव बोले- नरेंद्र मोदी या अमित शाह से हिंदुस्तान नहीं चलता, ये संविधान से चलता है

Jansatta : Jan 25, 2020, 06:59 AM
नई दिल्ली | योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून से किसी भी मुसलमान की नागरिकता को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। रामदेव ने यह भी कहा कि देश किसी पार्टी, नरेंद्र मोदी या फिर अमित शाह से नहीं बल्कि संविधान से चलता है। रामदेव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा ‘यदि कोई ऐसा बोलता है कि किसी मुस्लिम की नागरिकता छीनी जाएगी तो स्वामी रामदेव सहित पूरे हिंदुस्तान के हिंदू मुसलमान के साथ खड़े हो जाएंगे। कोई मुसलमान की नागरिकता नहीं छीन सकता।’

उन्होंने आगे कहा ‘हिंदुस्तान किसी राजनीतिक पार्टी, नरेंद्र मोदी या अमित शाह से नहीं चलता बल्कि संविधान से चलता है। संविधान ने हमें हक दिया हुआ है कि हम इस देश के नागरिक हैं ऐसे में कोई भी हमारी नागरिकता नहीं छीन सकता। बंटवारे के बाद अपने कुछ लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश में छूट गए जिन्हें वहां प्रताड़ित किया जा रहा है तो वे कहां जाएंगे।’

शाहीन बाग में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन पर स्वामी ने कहा ‘मैं हमेशा से आंदोलनों को समर्थक रहा हूं लेकिन यह अंहिसक होने चाहिए। यह सही जगह और संविधान के मुताबिक होना चाहिए। लेकिन शाहीन बाग में महिलाओं ने बीते एक महीने से सड़क जाम की हुई है। आंदोलन के पीछे मुद्दे होने चाहिए।’

उन्होंने कहा ‘सीएए आंदोलन का मुद्दा ही नहीं है। प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि सीएए के बाद एनआरसी लाया जाएगा। लेकिन मेरा कहना है कि जब एनआरसी लाया जाए तो वह तब आंदोलन करें। जो मुसलमान समझदार है उसे किसी का भय नहीं। उसे को बरगला भी नहीं रहा। सीएए पर घबरा रहे एक्टर नसीरुद्दीन शाह सह परिवार मेरे पतंजलि आश्रम आ जाएं, मैं उन्हें आजीवन सुरक्षा दूंगा।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER