Watch Video / नीदरलैंड को स्कॉटलैंड बोलने पर सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा है बाबर आजम का मजाक।

Zoom News : Aug 23, 2022, 08:46 AM
Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को हरा दिया. इस तरह पाकिस्तानी टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी उतरी पाकिस्तानी टीम महज 206 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे 91 रनों का योगदान दिया. वहीं, पाकिस्तान के 206 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम महज 197 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम के लिए टॉम कूपर ने 62 जबकि विक्रमजीत सिंह ने 50 रनों का योगदान दिया.

सोशल मीडिया पर जमकर बना बाबर आजम का मजाक 

दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान ने नीदरलैंड को गलती से स्कॉटलैंड बोल दिया, फिर क्या था... सोशल मीडिया पर बाबर आजम का जमकर मजाक बना. यहीं नहीं, इस मैच के बाद इंटरव्यू में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम रुक-रुक कर अंग्रेजी बोलते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से फैंस लगातार बाबर आजम पर मीम्स शेयर कर मजे ले रहे हैं.

बाबर आजम ने अपने नाम किया बेहद खास रिकार्ड

हालांकि, इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वह इस साल 1400 रन के आंकड़ें को पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साल 2022 में बाबर आजम 19 पारियों में अब तक 1406 रन बना चुके हैं, यह इस साल किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. वहीं, इस मामले में बांग्लादेश के लिटन दास दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 32 पारियों में 1396 रन बनाए है. इसके अलावा 30 पारियों में 1103 रनों के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER