पंचायत चुनाव 2020 / बारां: अटरू की 35 पंचायतों के 138 बूथों पर हुआ मतदान

Zoom News : Jan 18, 2020, 12:31 PM
बारां: पंचायतराज चुनाव के तहत शुक्रवार को अटरू की 35 पंचायतों के 138 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। सभी केंद्रों पर कुल 165 ईवीएम लगाई गई। सुबह 7 बजे मॉक पोलिंग के बाद 8 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। सर्दी के चलते मतदान की रफ्तार धीमी रही। इससे देर शाम तक भी वोटिंग चलती रही। अटरू तहसील से कंट्रोल रूम प्रभारी रामसिंह व हरिओम शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे जहां 11.53 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं दोपहर एक बजे तक 26.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर सरपंच प्रत्याशी गली-गली से मतदाताओं को लाते रहे।

कस्बे में शुक्रवार सरपंच व वार्ड पंचों के लिए वोट डाले गए। जोनल मजिस्ट्रेट मनीष भट्ट‌ ने बताया कि कवाई में 6828 में से 5252 वोटरों ने वोट डाले। यहां 9 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदाताओं की संख्या अधिक होने से यहां पर कतारें लगी रही। शाम पांच बजे तक कतार में लगे लोगों से वोट डलवाए गए। देर शाम करीब साढ़े 7 बजे तक मतदान हुआ। यहां 76.92 फीसदी मतदान हुआ। गोवरधनपुरा में 2738 में से 2374 लोगों ने वोट डाले। मतदान प्रतिशत 86.70 फीसदी रहा। यहां भी देर शाम तक वोटिंग हुई। वहीं मुसई गुजरान में 2635 में से 2197 लोगों ने वोट डाले। यहां लंबी कतारें लगी रही। कुल 83.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिले में पंचायतराज चुनाव के पहले चरण में बारां और अटरू पंचायत समिति की 61 ग्राम पंचायतों एवं 595 वार्ड के लिए चुनाव हुए। कड़ाके की सर्दी के बीच लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। शाम साढ़े 7 बजे तक भी वोट डाले गए हैं। रात साढ़े 10 बजे तक अटरू पंचायत समिति में आटोन में शकुंतला प्रजापति 119 वोट से जीती है। कुंडी से मंजू मीणा 705 वोट से जीती हैं। कंट्रोल रूम के अनुसार बारां पंचायत समिति में तिसाया से नटीबाई सरपंच निर्वाचित हुई हैं। बरलां ग्राम पंचायत से गिर्राज नागर, दड़ा से बबलू चौधरी निर्वाचित हुए हैं। अटरू एसडीएम कृष्ण कुमार जोजन ने बताया कि बमोरी से मंजू नागर 157 वोट से जीती है। पटना से रामेश्वर नागर 345 वोट से जीते हैं। वहीं चरड़ाना से कृष्ण मुरारी दिलावर ने 90 वोट से जीत दर्ज की है।

अटरू में 35 ग्राम पंचायत, 349 वार्ड के लिए 138 मतदान केंद्र बनाए थे। बारां में 26 ग्राम पंचायत, 246 वार्ड के लिए 82 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पहले मतदान दलों ने पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में माॅक पोल किया। सरपंच के चुनाव के लिए ईवीएम तथा वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतपत्र के माध्यम से मतदाताओं ने उम्मीदवार को मत दिया। निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह 8 से 11 बजे तक बारां में 10.83, अटरू में 11.53 प्रतिशत सहित कुल 11.18 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक बारां में 25.59, अटरू में 26.53 कुल 26.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार दोपहर बाद तीन बजे तक बारां में 52.38, अटरू में 54.57 कुल 53.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं शाम 5 बजे तक बारां में 71.15, अटरू में 62.77 कुल 66.96 फीसदी मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक कई जगह पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी थी। ऐसे में कतारों में पहुंचे मतदाताओं ने देर शाम साढ़े सात बजे तक भी वोट डाले।

जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रसिंह राव ने बताया कि जिले में शुक्रवार को पहले दौर का मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

मतदान केंद्रों पर लगी कतारें

मतदान दिवस पर अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं के बड़ी संख्या में पहुंचने से भीड़ बनी रही। मतदान केंद्रों पर मतदाता उत्साह के साथ पहुंचे व मतदान किया। इस दौरान मतदान केंद्रों से मतदान कर बाहर निकले युवा एवं कई लोग अमिट स्याही वाली अंगुली दिखाकर फोटो खिंचवाते व सेल्फी लेते भी नजर आए। मतदान केंद्रों पर शाम तक मतदाताओं को पहुंचने का सिलसिला बना रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचे

जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रसिंह राव ने कई गांवों के मतदान केंद्रों पर पहंुचकर मतदान व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत खेड़लीगंज के मतदान केंद्र राउमावि अटरू में 11.05 बजे बूथ संख्या 134 पर 24, 135 पर 21, 136 पर 25, 137 पर 24.32, 138 पर 21.15 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं ग्राम पंचायत अटरू के मतदान केंद्र राबाउमावि अटरू में सुबह साढ़े 11 बजे बूथ संख्या 5 पर 23.4, बूथ संख्या 9 पर 21, बूथ संख्या एक पर 15.12, बूथ संख्या दो पर 15, बूथ संख्या तीन पर 21.5, बूथ संख्या चार पर 19.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। राव ने दोपहर सवा 12 बजे बराना स्थित राउमावि में स्थापित मतदान केंद्र की विजिट की। यहां बूथ संख्या 18 पर 26.3, 19 पर 30.5, 20 पर 38.26 प्रतिशत मतदान आंका गया। वहीं मंडोला में दोपहर साढ़े 12 बजे बूथ संख्या 25 पर 31.27 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।

पंचायत समिति बारां : 83.45 % वोटिंंग, शाम साढ़े 7 बजे तक भी लगी रही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें

बारां. समीपवर्ती मंडोला ग्राम पंचायत में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर लगी कतारें।

युवाओं में रहा क्रेज :आटोन पंचायत

अटरू. ग्राम पंचायत आटोन में मतदान के दौरान लगी युवाओं की कतार।

अटरू. ग्राम पंचायत आटोन में मतदान करते ग्रामीण।

कवाई में शाम साढ़े 7 बजे तक मतदान, 76.92% वोटिंग

कवाई. क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान करता ग्रामीण।

घूंघट में मतदान : मंडोल ग्राम पंचायत

बारां. मंडोला ग्राम पंचायत में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर लगी कतारें।

पंचायत समिति अटरू : 81.91 % वोटिंंग, 138 बूथों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान, युवाओं-महिलाओं में भी उत्साह

दोनों पंचायत समिति यह रहा मतदान प्रतिशत

बारां व अटरू पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान का औसत प्रतिशत 66.96 रहा। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार पंचायत समिति बारां में सुबह 11 बजे 10.83, दोपहर एक बजे 25.59, तीन बजे 52.38, पांच बजे तक 71.15 फीसदी मतदान हुआ। वहीं पंचायत समिति अटरू में सुबह 11 बजे 11.53, दोपहर एक बजे 26.53, तीन बजे 54.57, पांच बजे तक 62.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER