AMAR UJALA : Apr 04, 2020, 12:27 PM
भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को जहां छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, वहीं शहर के लिए राहत की खबर भी आई। भोपाल के पहले दो कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं। शहर की पहली पॉजिटिव मरीज गुंजन सक्सेना और उनके पिता पत्रकार केके सक्सेना अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।शुक्रवार को उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें एम्स से छुट्दी दे दी गई है। अस्पताल से घर पहुंचे गुंजन के पिता ने कहा कि कोरोना भी महज एक बीमारी है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। आप खुद पर भरोसा रखें तो हराया जा सकता है।इलाज के दौरान अस्पताल में अकेली रही गुंजन का कहना है कि दुनिया में अकेले भी खुश रहा जा सकता है, इन मुश्किल दिनों में यह सीखने को मिला। पत्रकार सक्सेना का कहना है कि गुंजन बहुत बहादुर है, वह अपनी डिग्री पूरी करने लंदन जाएगी। दरअसल, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय गुंजन सक्सेना 18 मार्च को लंदन से दिल्ली होते हुए भोपाल पहुंची थीं।इंदौर में भी पॉजिटिव मरीज ठीक हुएइंदौर में भी कोरोना के पहले पॉजिटिव 17 मरीजों में से चार पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इनकी सैंपल की पहली नेगेटिव रिपोर्ट भी आ गई है। दूसरी रिपोर्ट भी एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इसके बाद सोमवार-मंगलवार तक इन्हें कोरोना मुक्त घोषित किया जा सकता है। वहीं 13 अन्य मरीज भी ठीक हो गए हैं और इनके पहले निगेटिव रिपोर्ट की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजे जा रहे हैं।