- भारत,
- 05-Oct-2025 02:30 PM IST
Pratap Singh Khachariyavas: प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री, ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर जयपुर की सड़कों की खराब स्थिति के लिए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों से जयपुर शहर में कांग्रेस का अधयक्ष रहा हूँ, अब शहरी अधयक्ष की कोई ड्यूटी नहीं है ना ही मेरे जयपुर शह्र का अधयक्ष बनाना चाहता है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, वह मैं निभाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने बदहाल सड़कों की जिम्मेदारी सरकार पर डालते हुए कहा कि सरकार राहत कैंप के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। सड़क, सीवरेज जैसी समस्याओं के लिए जनता को परेशान होना पड़ रहा है, जबकि सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे बनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अधूरे वादे
खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर से विधायक हैं, फिर भी शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। कई इलाकों में नाला सफाई के टेंडर तक नहीं हुए हैं, और सड़कें खड्डों से भरी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार का तो भगवान ही मालिक है, क्योंकि इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
"शहर चलो अभियान" का पर्दाफाश
प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार "शहर चलो अभियान" के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनिंदा लोगों को सरकारी जमीन पर कब्जा करने और मलाई खाने का मौका दे रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय तैयार हुए पट्टों को बांटने का काम हो रहा है, लेकिन सड़क, सीवरेज और सफाई जैसे मूलभूत कामों के लिए जनता को परेशानी हो रही है।
गायों की बढ़ती मौत और तस्करी
खाचरियावास ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से गायों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गाय तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं, और पकड़ी गई गायें गोशालाओं तक नहीं पहुंच रही। जहां गायें पहुंचती भी हैं, वहां चारा नहीं मिलता, जिससे उनकी मौत हो रही है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायतें
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ता उनके पास आकर रोते हैं। उनकी गायें उठा ली जाती हैं, ठेले पकड़ लिए जाते हैं, और बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ऐसा नहीं होता था, जहां बिल बकाया होने पर भी कनेक्शन नहीं काटे जाते थे।
फर्जी पट्टों और कार्रवाई की मांग
खाचरियावास ने बताया कि उनकी सरकार के समय फर्जी पट्टों की शिकायतों पर कार्रवाई हुई थी, जो अब भी जांच के दौर में है। मौजूदा सरकार के समय बस्सी, सीतारामपुरा और नेहरू नगर में बड़े फर्जी पट्टे के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस लापरवाही का खुलासा जल्द ही जनता के सामने होगा।
पंचायत और निकाय चुनाव पर सवाल
उन्होंने सरकार पर निकाय और पंचायत चुनाव कराने की मंशा न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा के बाद कांग्रेस की रणनीति पर बात करेंगे, लेकिन उनका मानना है कि जनता जिसके साथ होगी, वही जीतेगा। इस बार बीजेपी निकाय चुनाव में कमजोर होगी।
खुला चैलेंज
खाचरियावास ने बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी वाले खाएंगे मुंह से, लेकिन हम उनके नाक से निकलवाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके घर पर ED भेजी गई, लेकिन जल्द ही इनाम का समय आएगा और इन पापों का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
