RBSE Rajasthan Board 10th Result 2021 / बोर्ड ने घोष‍ित किया रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से देखें

Zoom News : Jul 30, 2021, 04:22 PM
RBSE BSER Rajasthan Board 10th Result 2021: राजस्‍थान बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं। वे सभी छात्र जो इस वर्ष राजस्‍थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड थे, वे अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।  रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard।rajasthan।gov।in और rajresults।nic।in पर लाइव कर दिया जाएगा। रिजल्‍ट इस वर्ष आजतक एजुकेशन पर भी होस्‍ट किया जा रहा है।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड में इस साल 10वीं में 12।14 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48,843, प्रवेशिका में 8,355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,823 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। देशभर में कोरोना महामारी के खतरों के चलते इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं राज्य में आयोजित नहीं हो सकी थीं। 


ये है बोर्ड का मार्किंग फॉर्मूला

मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर RBSE 10वीं के रिजल्‍ट घोषित किए गया है। फॉर्मूले के अनुसार, कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं के नंबरों को 45 प्रतिशत वेटेज दिया गया वहीं, कक्षा 9 के नंबरों को 25 प्रतिशत वेटेज के अलावा, कक्षा 10 के नंबरों को केवल 10 प्रतिशत वेटेज दिया गया। बाकी नंबर इंटरनल के आधार पर द‍िए गए हैं।

आपको बता दें कि  पिछले साल भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। इस साल 10वीं और 12वीं दोनों ही रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हुए। अगर राजस्थान बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट की बात करें तो इस साल 12वीं में 99 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हुए। साइंस में 99।48 फीसदी, आर्ट्स में 99।19 फीसदी और कॉमर्स में 99।73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER