जयपुर / मुख्यमंत्री गहलोत बोले- भाजपा की सोच फासिस्ट, इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है

Dainik Bhaskar : Oct 17, 2019, 05:36 PM
जयपुर |  गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिन महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर जयपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आप सत्ता में हो परन्तु डेमोक्रेसी के अंदर विपक्ष की भावनाओं का भी आदर करना पड़ता है, विपक्ष क्या सोचता है उसको भी तवज्जो देनी पड़ती है। जबकि इनकी सोच फासिस्ट है, इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है, दूसरी राजनीतिक पार्टियों के क्या विचार है। इनके लिए विपक्ष के मायने कुछ नहीं है।

राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर भाजपा की वही राजनीति चल रही है। जबकि लड़ाई विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर होनी चाहिए, दुर्भाग्य से वह नहीं हो रही है। हमें उम्मीद है कि जनता समझ जाएगी। जनहित के मुद्दों पर आधारित राजनीति, मुद्दा आधारित कैम्पेन को तवज्जो मिलनी चाहिए। आप सत्ता में हो परन्तु डेमोक्रेसी के अंदर विपक्ष की भावनाओं का भी आदर करना पड़ता है, विपक्ष क्या सोचता है उसको भी तवज्जो देनी पड़ती है। जबकि इनकी सोच फासिस्ट है, इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है, दूसरी राजनीतिक पार्टियों के क्या विचार है। इनके लिए विपक्ष के मायने कुछ नहीं है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER