बढ़ने लगा मौतों का आंकड़ा / एक सप्ताह में 5200 लोगों को लील गया कोरोना, क्या पिछले साल की तरह खतरनाक हो रहा वायरस?

Zoom News : Jan 31, 2022, 10:37 AM
देश में लगातार बढ़ती कोरोना मृतकों की संख्या ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकडे के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628( 2,62,628) लोग स्वस्थ भी हुए। सक्रिय मामलों की बात करें तो यह अभी भी 18 लाख के पार है यानी कि देश में कुल 18 लाख 31 हजार 268 लोग (18,31,268) अब भी संक्रमित हैं। वहीं सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि कोरोना मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

पिछले एक सप्ताह में कोरोना से  5200 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो ऐसा लग रहा है कि कोरोना अपने पुराने रूप में आने लगा है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पिछले साल की तरह यह वायरस कहीं मौत का तांडव तो नहीं मचाएगा। आइए नजर डालते हैं पिछले एक सप्ताह में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पर...

दिन के आंकड़ेमौतें
31 जनवरी959
30 जनवरी891
29 जनवरी871
28 जनवरी627
27 जनवरी573
26 जनवरी665
25 जनवरी614
कुल 7 दिनकुल 5200 मौतें

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER