कोरोना वायरस / टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4,373 लोगों की हुई मौत, सामने आए 73,639 नए केस

कोरोना वायरस संक्रमण के नजरिए से मार्च महीने का आखिरी दिन दुनिया के लिए काफी ख़राब साबित हुआ। दुनिया भर में संक्रमण के 73639 नए केस के साथ रिकॉर्ड कायम हुआ है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,58,337 हो गई है। इतना ही नहीं बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 4373 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42140 पहुंच गया है।

News18 : Apr 01, 2020, 09:33 AM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नजरिए से मार्च महीने का आखिरी दिन दुनिया के लिए काफी ख़राब साबित हुआ। दुनिया भर में संक्रमण के 73639 नए केस के साथ रिकॉर्ड कायम हुआ है। इसी के साथ कुल संक्रमितों (COVID-19) की संख्या बढ़कर 8,58,337 हो गई है। इतना ही नहीं बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 4373 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 42140 पहुंच गया है। मंगलवार का दिन भी अमेरिका (USA), स्पेन (Spain), इटली (Italy), फ्रांस (France) और ब्रिटेन (Britain) के लिए काफी बुरा साबित हुआ।

अमेरिका में रिकॉर्ड नए केस

अमेरिका कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित देशों में नंबर एक पर है। मंगलवार को यहां 24492 नए केस सामने आए और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,88,280 हो गई है। यहां 748 लोगों की मौत भी हो गई जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर अब 3883 हो गई है। अमेरिका में मंगलवार से पहले एक दिन में न इतने केस सामने आए थे और न ही इतने लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका में संक्रमितों के मुकाबले ठीक हो रहे लोगों की संख्या भी काफी कम सिर्फ 6461 है। जबकि 3988 लोग अब भी वेंटीलेटर्स के सहारे हैं।

इटली और स्पेन में फिर कोहराम

स्पेन में मंगलवार को भी 7967 नए केस सामने आ आए और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 95923 हो गई है। यहां 748 लोगों की इस संक्रमण से जान भी चली गई जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 8464 हो गया है। तमाम दावों के बाद इटली अभी भी इस संक्रमण के बुरे दौर से गुजर रहा है और मंगलवार को भी यहां 837 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 12428 हो गई है। यहां 4053 नए केस भी सामने आए और कुल केस बढ़कर 1, 05,792 हो गए हैं।

ब्रिटेन और फ्रांस भी संक्रमण के शिकार

उधर फ्रांस में भी 24 घंटों में 7578 नए केस सामने आए हैं और कुल मामले बढ़कर 52128 हो गए हैं। यहां संक्रमण से कल 499 लोगों की मौत हो गई जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3523 हो गई है। ब्रिटेन में संक्रमण से 381 लोगों की मौत हो गई और 3009 नए केस सामने आए हैं। जर्मनी में भी कल 4923 नए केस सामने आए और 130 लोगों की मौत हो गई। ईरान में 3110 नए केस सामने आए जबकि 141 लोगों की मौत हो गई है। बेल्जियम में 192 लोगों की मौत हो गई जबकि 876 नए केस सामने आए और कुल मामले बढ़कर 12775 हो गए हैं। नीदरलैंड भी बुरी तरह प्रभावित रहा और 175 लोगों की इस संक्रमण से कल मौत हो गई जबकि 845 नए केस सामने आए।

कनाडा, पुर्तगाल, ब्राजील नए हॉटस्पॉट

कनाडा के लिए भी मंगलवार बुरा साबित हुआ और यहां 1164 नए संक्रमण के केस सामने आए और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8612 हो गई है। कनाडा में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 101 हो गया है। पुर्तगाल में 1035 नए केस सामने आए जबकि 20 लोगों की कल इस संक्रमण से मौत हो गई है। उधर ब्राजील में भी एक ही दिन में 1087 नए केस मिले जबकि 38 लोगों की मौत हो गई। भारत में 146 जबकि पाकिस्तान में 221 नए केस सामने आए हैं।