Coronavirus Live Update / खतरनाक हुआ कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में आए 6,977 नए केस, अब तक 1.38 लाख मामले

News18 : May 25, 2020, 09:32 AM
नई दिल्ली। चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का असर भारत (India) में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। स्वास्थ्य मंंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए केस सामने आए। कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,38,845 हो गई है। रविवार को कोविड-19 (Covid-19) से 154 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 4,021 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी 77,103 पॉजिटिव केस हैं जबकि 57,720 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

अब तक संक्रमण से देश में कुल 4021 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है। मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है। राजस्थान में संक्रमण के कारण 160 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 155 की, तमिलनाडु में103 की और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई।

महाराष्ट्र में 50 हजार के पार पहुंचे कोरोना मरीज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3041 नए मामले सामने आए हैं वहीं राज्य में 58 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में दो हजार से अधिक केस आ रहे थे लेकिन पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए तीन हजार से ज्यादा मामले अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। इसके बाद राज्य में कुल मामले 50231 हो गए हैं, जिनमें से 33988 एक्टिव मामले हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) से मौत का आंकड़ा 1635 हो गया है। जबकि 14600 मरीज आज तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सीएपीएफ के 1180 जवान कोरोना संक्रमित

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसके बाद सीएपीएफ में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1180 पहुंच गई है। हालांकि जवानों में ठीक होने की दर काफी बेहतर बताई जा रही है। सबसे अधिक कोरोना के मामले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पाए गए हैं। बीएसएफ में अब तक 400 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से अभी 120 एक्टिव हैं, जबकि दो जवान इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER