CORONA CASES / दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 4,483 नए केस, इतने मरीजों की मौत

Zoom News : Jan 29, 2022, 07:27 PM
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिला जोकि राहत की खबर है. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4,483 नए मामले सामने आए. इस दौरान 28 मरीजों की मौत दर्ज की गई. शनिवार को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,800 देखी गई है.

कोरोना की संक्रमण दर में कमी

दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर की संक्रमण दर में कमी देखी जा रही है. राजधानी में शनिवार को संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत रही. जबकि शुक्रवार को शहर में कोरोना संक्रमण की दर 8.60% दर्ज की गई थी, उससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को यह दर 9.56% थी. दिल्ली में 4 जनवरी को कोरोना की  संक्रमण दर 8.37% थी. शहर में 3 जनवरी को 4099 मामले सामने आए थे. करीब 20 दिनों के बाद धीरे धीरे ये मामले कम हो रहे हैं.

जनवरी महीने का आंकड़ा

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में जनवरी महीने में अब तक 690 मरीजों की मौत हो चुकी है. जनवरी महीने में कोरोना (Coronavirus) के मामले, संक्रमण दर और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार रहे हैं.

Date -  Cases/Positivity Rate/Deaths

29जनवरी - 4483/7.41%/28

28जनवरी - 4044/8.60%/25

27जनवरी - 4291/9.56%/34

26 जनवरी- 7498/10.59%/29

25जनवरी- 6028/10.55%/31

24 जनवरी- 5760/11.79%/30

23 जनवरी- 9197/13.32%/34

22 जनवरी- 11486/16.36%/45

21जनवरी- 10756/18.04%/ 38

20 जनवरी- 12306/21.48%/43

19जनवरी-  13785/23.86%/35

18 जनवरी-  11684/22.47%/38

17 जनवरी-  12527/27.99%/24

16 जनवरी-  18286/27.87%/ 28

15 जनवरी-  20718/30.64%/ 30

14 जनवरी-  24383/ 30.64%/34

13जनवरी-  28867/29.21%/ 31

12 जनवरी- 27561/ 26.22%/40

11जनवरी-  21259/25.65%/23

10जनवरी-  19166/25%/17

9जनवरी-    22751/23.53%/17

8जनवरी-   20181/19.60%/7

7जनवरी-  17335/17.73%/9

6जनवरी-  15097/15.34%/6

5जनवरी-  10665/11.88%/8

4जनवरी-  5481/ 8.37%/3

3जनवरी-  4099/6.46%/1

2जनवरी- 3194/4.59%/1

1जनवरी- 2716/3.64%/1

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER