RCB vs DC / दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Zoom News : Apr 15, 2023, 03:04 PM
RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की मौजूदा सीजन में शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चारों मैच गंवाने के कारण अभी तक उसका खाता नहीं खुला है। वहीं बेंगलुरु जीत से शुरुआत करने के बाद अगले दोनों मैच हार गया था।

पिच रिपोट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है। वहीं इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर भी बनते हैं। इस मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम ही है, साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

वेदर कंडीशन

मैच के दिन बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। बेंगलुरु में शनिवार का टेम्परेचर 35 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER