Coronavirus / दिल्ली में कोरोना ने दी दस्तक, 48 घंटों के भीतर दोगुने से ज्यादा केस

Zoom News : Apr 14, 2022, 07:14 AM
दिल्ली एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता फिर बढ़ने लगी है। राजधानी में बुधवार को कोरोना के 299 नए संक्रमित मरीज मिले। हालांकि, इस दौरान 173 मरीज स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही सक्रिय मरीज 800 के पार हो गए हैं। उधर, गाजियाबाद जिले में छह छात्रों समेत 12 लोग संक्रमित मिले हैं। गुरुग्राम-फरीदाबाद में 173 केसमिले।

राजधानी में 40 दिन बाद कोरोना के मामले 300 के करीब पहुंचे हैं। इससे पूर्व चार मार्च को 300 मामले मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,मंगलवार को 12,022 जांच की गई थीं, जिसमें 2.49 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अभी तक 1866881 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1839909 मरीज ठीक हो गए हैं।

दिल्ली में अभी कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 814 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 504 मरीज और अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से पांच आईसीयू में जबकि पांच ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER