Coronavirus / दिल्ली में कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, जानिए कितने कम हो गए हैं मामले

Zoom News : Jan 03, 2021, 10:01 PM
Coronavirus: करीब 7 महीनों में पहली बार, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या 500 से नीचे दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के सिर्फ 424 नए मामले मिले हैं.

लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

राज्य स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर सिर्फ 0.62 प्रतिशत रह गई है. कोरोना टेस्टिंग में बढ़ोतरी और अन्य सावधानी बरतने के चलते महामारी पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 68,759 नमूनों की जांच की गई. वहीं कुल 708 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

1000 टेस्ट में सिर्फ 7 लोग मिल रहे संक्रमित

पिछले 24 घंटों में 14 मरीजों की महामारी के कारण जान चली गई है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या 10,585 हो गई. बताते चलें कि बीते शनिवार को संक्रमण के 494 मामले सामने आए थे, और पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी थी. 17 मई 2020 के बाद, यहां मामलों की सबसे कम संख्या दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी दर गिरकर 0.73 प्रतिशत हो गई है, जिसका मतलब है कि हर 1,000 परीक्षणों में 7 लोग संक्रमित निकल रहे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER