Coronavirus India / कोरोना 'फ्री' होने की दिशा में दिल्ली, आज मिले इस साल के सबसे कम नए मरीज

पिछले 24 घंटों के दौरान 158 लोग कोविड-19 से जंग जीतकर ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसी के साथ, कोरोना को मात देने वालों की कुल तादाद अब 14 लाख 7 हजार 116 हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 24,961 तक जा पहुंचा है. इन नए मामलों के साथ अब कोरोना के कुल मामले 14,33,675 हो गए हैं.

Vikrant Shekhawat : Jun 26, 2021, 08:54 PM
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) का असर लगातार कम होता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 85 नए संक्रमित मिले हैं, जो इस साल के दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है. हालांकि एक दिन में 9 लोगों की मौत भी हो गई है.

एक दिन में 158 लोग हुए ठीक

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 158 लोग कोविड-19 से जंग जीतकर ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसी के साथ, कोरोना को मात देने वालों की कुल तादाद अब 14 लाख 7 हजार 116 हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 24,961 तक जा पहुंचा है. इन नए मामलों के साथ अब कोरोना के कुल मामले 14,33,675 हो गए हैं. 

संक्रमण दर गिरकर 0.12 पर पहुंची

एक्टिव केस की बात करें तो दिल्ली में अभी भी 1,598 लोग संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि ये संख्या लगातार कम हो रही है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के कारण लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट देखें तो शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर 0.12 फीसदी पर गई है जो अपने आप में एक अच्छी खबर है. हालांकि दिल्ली में अब भी टेस्टिंग में जोर दिया जा रहा है. बीते 24 घंटे में 72,920 कोरोना सैंपलों की जांच हुई है, जिनमें से 85 पॉजिटिव केस मिले हैं. 

2 करोड़ से ज्यादा लोगों की हुई टेस्टिंग

इनमें से 50839 आरटी पीसीआर टेस्ट हुए और 22081 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में 2 करोड़ 12 लाख 3 हजार 639 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए थे, और 4 लोगों की हो गई थी. बीते रोज 24 घंटों के दौरान 198 लोग कोरोना से ठीक हुए थे. बीते रोज दिल्ली में संक्रमण दर 0.15 फीसदी पर थी, जो आज और कम हो गई है.