जालोर पंचायत चुनाव 2020 / जालोर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020

Zoom News : Jan 23, 2020, 10:51 AM
जालोर: पंचायतीराज संस्थान-2020 के द्वितीय चरण के चुनाव के तहत बुधवार को जालोर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। बुधवार सवेरे 8 बजे मतदान शुरू हुआ और पूरे दिन ग्राम पंचायतों के बूथों पर मतदाताओ की भीड़ लगी रही। मतदान समाप्ति के दौरान पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ। 29 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 23 हजार 832 मतदाताओं में से 79 हजार 29 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

मतदान समापन होने के थोड़ी देर बाद ही मतगणना शुरू कर दी गई। सरपंच पद के लिए ईवीएम से मतदान होने पर तत्काल परिणाम जारी होने शुरू हो गए। परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में कस्बों में जुलूस भी निकाला गया। मतदान को लेकर ग्रामीणो में उत्साह नजर आ रहा था। साथ ही प्रशासन की और से सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर व्यापक प्रबंध किए गए। 

जालोर प.स.

ग्रांम पंचायत सरपंच

आकोली भानाराम सुधार

बादनवाड़ी गुड़िया कंवर

बागरा सत्यप्रकाश मील

बाकरारोड जैताराम

भागली सिंघलान केली देवी

बिबलसर राजेंद्रकुमार

चांदना नैनसिंह

चूरा         भागू देवी

देबावास सूरज कंवर

देचू         दुर्गा कंवर

देवकी अम्बा देवी

दीगांव हिम्मतराम

डूड्सी जमना देवी

गोदन मूली देवी

लेटा         शांति देवी

मड़गांव उम्मेदसिंह

मेड़ा ऊपरला प्रेम सिह

नारणावास जशोदा कंवर

नून         गीता देवी

ओडवाड़ा लक्ष्मण पटेल

रायपुरिया रीना देवी

रेक्त         रेखा देवी

सामतीपुरा अणसी देवी

सामूजा दीपिका कंवर

सांकरणा सीता देवी

सांथू         मांगीलाल देवासी

सिवणा भरतसिंह

सियाणा हेमन्त कंवर

ऊण         मगनलाल


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER