बॉलीवुड / कल्कि की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, बॉयफ्रेंड की गोद में दिखी Sappho

पिछले दिनों एक्ट्रेस कल्कि केकलां मां बनी हैं । कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग की बेटी को जन्म दिया । कल्कि और गाय ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है । अब कल्कि ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है । इस फोटो में गाय बेटी को गोद में लिए बैठे हैं । वहीं कल्कि ब्लैक कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं ।

AMAR UJALA : Feb 11, 2020, 05:08 PM
बॉलीवुड- पिछले दिनों एक्ट्रेस कल्कि केकलां मां बनी हैं । कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग की बेटी को जन्म दिया । कल्कि और गाय ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है । अब कल्कि ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है । इस फोटो में गाय बेटी को गोद में लिए बैठे हैं । वहीं कल्कि ब्लैक कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं । 

इन तस्वीरों को कल्कि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । तस्वीर में हॉस्पिटल की टीम भी साथ नजर आ रही है । इस फोटो को शेयर करने के साथ कल्कि ने लिखा, 'ट्यूलिप वूमेन केयर की पूरी टीम की मैं एहसानमंद हूं। 17 घंटे जूझने के बाद जब मैंने हार मान ली और मैंने अपने डाक्टर्स से मिन्नतें की कि मेरे बच्चे को कैसे भी करके इस दुनिया में लेकर आओ। उन्होंने कहा कि मैंने इतनी मेहनत करके वॉटरबर्थ करवाने की कोशिश की है, मुझे हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। एक घंटे के बाद Sappho ने जन्म ले लिया। आपकी टीम ने काफी अच्छा काम किया है।'

कल्कि ने अपनी बेटी का नाम बताते हुए भी एक तस्वीर शेयर की थी । कल्कि ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'कृप्या Sappho का स्वागत कीजिए। वो 9 महीने एक मोमोज की तरह मेरे गर्भाशय में लिपटी रही। आइए उसे कुछ जगह दें। सभी की शुभकामनाओं और सकारात्मक ऊर्जा के लिए धन्यवाद। उन सभी महिलाओं का सम्मान करें जो जन्म के गहन और भीषण अनुभव से गुजरती हैं। फिर चाहे वो नॉर्मल डिलीवरी हो या सिजेरियन। हमें उन्हें वो सम्मान देना चाहिए जिसकी वो हकदार हैं।'

बता दें कल्कि पहली बार मां बनी हैं। वह लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं। दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कल्कि काफी उत्साहित थीं। कल्कि की बेटी के नाम Sappho की बात करें तो यह एक ग्रीक भाषा का शब्द है । 

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Sappho एक महिला थीं जिसका जन्म 7वीं शताब्दी में लेसबोस द्वीप के एक संपन्न परिवार में हुआ था। वह जब बड़ी हुईं तो एक प्रतिभाशाली कवि बनीं। लेसबोस में पैदा होने के कारण उन्हें पहली लेस्बियन कवि भी कहा गया। उन्होंने कविता की एक विधा की रचना कि जिसे Sapphic के रूप में जाना जाता है।