कोरोना वायरस / जर्मनी ने हवाई यात्रा से लौटने वालों के लिए टेस्टिंग दर दोगुना की

AMAR UJALA : Sep 05, 2020, 09:07 AM
Delhi: दुनिया भर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित 2.65 करोड़ हैं और तकरीबन 8.73 लाख से ज्यादा ने जान अपनी जान गंवाई है। कहा जाता है कोरोना वायरस ज्यादातर देशों में हवाई मार्ग से ही आया। ऐसे में कुछ देशों ने एयरपोर्टों पर टेस्टिंग तेज कर दी थी। वहीं जर्मनी की बात करें तो जर्मनी ने कोरोना वायरस को देखते हुए हवाई यात्राओं से लौटने वाले यात्रियों के लिए टेस्टिंग क्षमता दोगुनी कर दी है। जर्मनी में महामारी की शुरूआत से ही टेस्टिंग कार्यक्रमों की प्रशंसा हुई है। जर्मनी में जहां ज्यादा जोखिम वाले इलाके हैं, 8 अगस्त से ही वहां की सरकार ने परीक्षण को अनिवार्य और निशुल्क कर दिया है। 

जर्मनी के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे फ्रैंकफर्ट पर 1,20,000 से ज्यादा टेस्ट किए हैं। जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों का परीक्षण निगेटिव आया, उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन से छूट दे दी गई। आमतौर पर टेस्ट के रिजल्ट तीन दिनों के भीतर दिए जाते हैं। कुछ जगहों पर 24 घंटों में परिणाम बता दिया जाता है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER