Technical / अब वॉट्सऐप बताएगा आपका बैंक बैलेंस, जानने के लिए करना होगा ये काम

Zoom News : Dec 26, 2021, 04:12 PM
Technical | अब वॉट्सऐप का इस्तेमाल प्रियजनों से बातचीत करने, फोटो-वीडियो और डॉक्युमेंट शेयर करने के अलावा अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए भी कर सकते हैं। जी हां, वॉट्सऐप से आप चंद सेकंड में आप आपने बैंक बैलेंस की डिटेल पा सकते हैं। इसके लिए क्या करना होगा, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

दरअसल, वॉट्सऐप पेमेंट्स एक यूपीआई बेस्ड सर्विस है जिसे पहली बार 2018 में बीटा टेस्टिंग के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। यह फीचर नवंबर 2020 में देश के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। वॉट्सऐप पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है और यह 227 से अधिक बैंकों के साथ साझेदारी में रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है।

यह फीचर उपयोगकर्ताओं को तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह उन्हें ऐप से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने में भी सुविधा प्रदान करता है। वॉट्सऐप के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं। आप या तो ऐप पर सेटिंग सेक्शन से बैलेंस चेक कर सकते हैं या पैसे भेजते समय इसे पेमेंट स्क्रीन से देख सकते हैं। 

वॉट्सऐप पर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

पहला तरीका 1: सेटिंग से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना:

स्टेप 1: अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।

स्टेप 2: यदि आपके पास एंड्रॉइड है, तो More ऑप्शन पर टैप करें। अगर आपके पास आईफोन है तो Settings पर टैप करें।

स्टेप 3: अब, Payments पर टैप करें।

स्टेप 4: पेमेंट मेथड के अंतर्गत, संबंधित बैंक अकाउंट पर टैप करें।

स्टेप 5: यहां, View Account Balance पर टैप करें और अपना UPI PIN डालें।

दूसरा तरीका: पैसे भेजते समय अपना अकाउंट बैलेंस चेक करें:

स्टेप 1: पेमेंट मैसेज स्क्रीन से, अपनी उपलब्ध पेमेंट मेथड पर टैप करें।

स्टेप 2: View Account Balance पर टैप करें।

स्टेप 3: यदि आपके वॉट्सऐप अकाउंट से जुड़े कई बैंक अकाउंट जुड़े हैं, तो संबंधित बैंक अकाउंट का चयन करें।

स्टेप 4: अपना UPI PIN दर्ज करें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER