क्रिकेट / आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2021 के अभ्यास मैचों की हुई घोषणा

Zoom News : Oct 13, 2021, 07:20 AM
क्रिकेट: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कुछ ही दिनों में क्वालिफायर मुकाबले शुरू हो जाएंगे और 10 दिन बाद सुपर-12 स्टेज की टक्कर, जहां से चैंपियनशिप की असली लड़ाई शुरू होगी. टीम इंडिया (Team India) भी सुपर-12 स्टेज से ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी. फिलहाल कुछ भारतीय दिग्गज आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आखिरी दौर में व्यस्त हैं और जिनके लिए आईपीएल जल्दी खत्म हो गया, वे एक साथ टीम होटल में जुटने लगे हैं. ये खिलाड़ी तो अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन टीम इंडिया की असली तैयारी 15 अक्टूबर को आईपीएल फाइनल के बाद ही शुरू होगी. भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को है, लेकिन उससे पहले ही भारतीय फैंस को टीम इंडिया का एक्शन देखने को मिलेगा, जब भारतीय खिलाड़ी अभ्यास मैच में अपनी तैयारियों को परखेंगे.

आईसीसी ने मंगलवार 12 अक्टूबर को विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्वालिफायर मुकाबलों के अभ्यास मैच तो मंगलवार से ही शुरू हो गए, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. वहीं सुपर-12 स्टेज में पहले ही जगह बना चुकी भारत समेत 8 टीमों की तैयारी की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी. इस दौरान हर टीम दो-दो अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 23 तारीख से असली मुकाबलों की शुरुआत होगी.

18 और 20 अक्टूबर को अभ्यास मैच

हर टीम अभ्यास मैच में दूसरे ग्रुप की टीमों के साथ टकराएगी. अब बात भारतीय टीम की. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप 1 की टीमों से भिड़ेगी और ये दोनों मुकाबले बड़े ही मजेदार होने वाले हैं क्योंकि टीम के सामने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया. ICC की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक,

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीती थी टी20 सीरीज

भारत ने पिछले एक साल में इन दोनों टीमों के साथ टी20 सीरीज खेली है. नवंबर-दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. उसके बाद इसी साल मार्च में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज हुई थी. कड़े मुकाबलों वाली उस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-2 से विजय हासिल की थी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER