सिरोही पंचायत चुनाव / माउंटआबू की ओरिया ग्राम पंचायत में पत्नी सरपंच और पति वार्ड पंच बने

Zoom News : Jan 18, 2020, 05:19 PM
सिरोही | जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आबूरोड पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों के लिए पंच-सरपंच के चुनाव हुए। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों में उत्साह रहा और 68.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि, पिछले चुनाव से यह 8.48 प्रतिशत कम है। पिछला चुनाव 2015 में 18 जनवरी को हुआ था, तब 76.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार भले मतदान कम हुआ हो, लेकिन लोगों में गांव का मुखिया चुनने के लिए उत्साह उतना ही नजर आया। मतदान के दौरान सुबह दस बजे 10.30 प्रतिशत, दोपहर बारह बजे 25.93 प्रतिशत, अपराह्न तीन बजे 50.22 प्रतिशत एवं शाम पांच बजे तक करीब 68.41 प्रतिशत मतदान हुआ। इन चुनाव में ओरिया ग्राम पंचायत में शारदा देवी सरपंच बनी, जबकि उनके पति प्रेमाराम वार्ड 8 से वार्ड पंच निर्वाचित हुए।

इस चुनाव में उनकी पुत्रवधू ममता भी अपनी सास के सामने सरपंच की दावेदारी जताई थी। जिसे महज 28 वोट ही मिले। उधर, चुनाव में लगे पर्यवेक्षक बीएल मेहरा, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याणमल मीणा समेत संबंधित अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं की सुविधाएं, कानून एवं शांति व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER