Asian Games / जायसवाल का शतक और रिंकू सिंह की आतिशी पारी के चलते भारत का नेपाल को 203 रन का लक्ष्य

Zoom News : Oct 03, 2023, 08:22 AM
Asian Games: 19वें एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट का पहला क्वार्टर फाइनल भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। भारत ने नेपाल को 203 रन का टारगेट दिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 202 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कप्तान रोहित पौडेल के हाथों कैच कराया। ​​​​​यह दीपेंद्र का दूसरा विकेट है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (25 रन) को भी आउट किया।

जायसवाल टी-20 करियर की पहली सेंचुरी बना चुके हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने हैं।

जितेश शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर कॉट एंड बोल्ड किया।

तिलक वर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सोमपाल कामी ने बोल्ड कर दिया।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: ऋतुराज गायकवाड- 25 रन: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कप्तान रोहित पौडेल के हाथों कैच कराया।

दूसरा: तिलक वर्मा- 2 रन: 12वें ओवर की चौथी बॉल पर सोमपाल कामी ने बोल्ड कर दिया। बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर चली गई।

तीसरा: जितेश शर्मा- 5 रन: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर संदीप लामिछाने ने कॉट एंड बोल्ड किया।

चौथा: यशस्वी जायसवाल- 100 रन: 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कप्तान रोहित पौडेल के हाथों कैच कराया।

जायसवाल-गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोंनों ने 59 बॉल पर 103 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को दीपेंद्र सिंह ऐरी ने गायकवाड़ को आउट करके तोड़ा।

यशस्वी की पहली सेंचुरी

भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टी-20 करियर की पहली सेंचुरी जमाई। उन्होंने 48 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। जायसवाल 49 बॉल पर 100 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा और संदीप लामिछाने।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER