नई दिल्ली / इंटरपोल ने पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के भाई के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

Live Hindustan : Sep 13, 2019, 02:19 PM
पंजाब नेशनल बैंक घाटाला मामले में मुख्य आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी के भाई के खिलाफ इंटरपोल ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इंटरपोल ने भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी।

अधिकारी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बेल्जियम की नागरिकता रखने वाले 40 वर्षीय नेहाल मोदी के खिलाफ ग्लोबल अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है। आरसीएन के अनुसार, नेहल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह अंग्रेजी, गुजराती तथा हिंदी भाषाएं जानता है।

ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहल को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। नीरव मोदी और उनके अंकल मेहुल चोकसी पर भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है। यह बैंक धोखाधड़ी पिछले साल सामने आयी थी। आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई।

क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस: रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल इसे किसी सदस्य देश के कहने पर जारी करता है। इसका मकसद सभी सदस्य देशों को यह सूचना देना होता है कि किसी खास शख्स के खिलाफ उसके देश में अरेस्ट वॉरंट जारी हो चुका है। रेड कॉर्नर नोटिस इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरंट नहीं होता क्योंकि अरेस्ट वॉरंट जारी करने का हक संबंधित देश को है, लेकिन मोटे तौर पर इसे इंटरनेशनल यानी ग्लोबल अरेस्ट वॉरंट की तरह ही लिया जाता है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER