देश / गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों पर इरफान पठान का ट्वीट हुआ वायरल, देश कर रहा है सलाम

News18 : Jun 17, 2020, 04:41 PM
नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) से आई खबर के बाद पूरे देश में आक्रोश और शोक का माहौल है। भारत ने अपने 20 वीर सपूत चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में खो दिये। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया। क्रिकेट जगत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी ने वीर शहीदों को नमन किया। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी शहीदों पर एक ट्वीट किया है जिसमें वो काफी भावुक हो गए।


इरफान का भावुक ट्वीट

इरफान पठान ने बुधवार को ट्वीट किया, ' सीमा पर हम अपने सैनिकों को खो देते हैं। मैं वास्तव में कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि एक तरीका ऐसा निकाला जाए जब एक मां को अपने बेटे को खोने के दर्द से गुजरना न पड़े, एक पिता को अपना वंश नहीं खोना पड़े। एक भाई अपने दोस्त को नहीं खोए और एक बहन एक हाथ ना खोए जिस पर वह राखी बांधती है।'

सचिन ने भी दी श्रद्धांजलि

सचिन तेंदुलकर ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'हमारे जवान उन लोगों में जीवित रहेंगे जिन्हें उन्होंने अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए सहासिक कदम उठाकर प्रेरित किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और इस समय पूरा देश शहीदों के परिवार और माता-पिता के साथ खड़ा है। उन सभी की आत्मा को भगवान शांति दे।'

कोहली और रोहित शर्मा भी भावुक

बता दें भारत और चीन के बीच दो दशक के बाद ऐसा टकराव देखने को मिल रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'उन जवानों को सलाम और दिल से सम्मान जिन्होंने गलवान घाटी में देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिये। कोई भी सैनिक से अधिक निस्वार्थ और बहादुर नहीं होता है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्रार्थनाओं से उन्हें शांति मिलेगी।’


रोहित शर्मा ने भी सैनिकों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया। रोहित ने ट्वीट किया, ‘हमारे असली नायकों को सैल्यूट जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER