मनोरंजन / एविल - ऐश्वर्या राय डब्ड हिंदी वॉइस ऑफ़ एंजेलिना के किरदार के लिए मेलफिकेंट मिस्ट्रेस

स्टार एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की अपकमिंग फैंटेसी फिल्म 'मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' के हिन्दी वर्जन में ऐश्वर्या राय एंजेलिना की आवाज बनेंगी। इस घोषणा के साथ ही ऐश्वर्या डिजनी यूनिवर्स से जुड़ गई हैं। फिल्म 18 अक्टूबर को हिन्दी और अंग्रेजी में वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है। एंजेलिना की यह फिल्म 2014 में आई मेलफिसेंट का सीक्वल है। जिसमें एंजेलिना टाइटल रोल निभा रही हैं।

हॉलीवुड डेस्क | स्टार एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की अपकमिंग फैंटेसी फिल्म 'मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' के हिन्दी वर्जन में ऐश्वर्या राय एंजेलिना की आवाज बनेंगी। इस घोषणा के साथ ही ऐश्वर्या डिजनी यूनिवर्स से जुड़ गई हैं। फिल्म 18 अक्टूबर को हिन्दी और अंग्रेजी में वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है। 

तरण ने किया कन्फर्म : ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। तरण ने लिखा- आधिकारिक रूप से ऐश्वर्या राय ने डिजनी यूनिवर्स को जॉइन कर लिया है। वे मेलफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ एविल के हिन्दी वर्जन के लिए एंजेलिना जोली को अपनी आवाज देंगी। फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी में 18 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।  

5 साल बाद आ रहा है सीक्वल : एंजेलिना की यह फिल्म 2014 में आई मेलफिसेंट का सीक्वल है। जिसमें एंजेलिना टाइटल रोल निभा रही हैं। उनके साथ फिल्म में एली फैनिंग, सेम रिले, इमेल्डा स्टॉन्टन, जूना टेम्पल, लेसले मेनविले भी नजर आएंगे।