जयपुर / मेडिकल स्टूडेंट्स ने मुह पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन, फीस वृद्धी वापस लेने की मांग

Dainik Bhaskar : Jul 18, 2019, 03:06 PM
बीकानेर. शहर के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन देखने के लिए मिला। मेडिकल स्टूडेंट्स में मुह पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने पहुंचे। फीस बढ़ाने से नाराज छात्र प्रदर्शन करने पहुंचे थे। छात्रों का कहना है कि 2017 में जो फीस 5 हजार रुपए थी, 2018 में उसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। साथ ही इमें हर साल 10 फीसदी की वृद्धी की जा रही है। इसके साथ स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हे सिर्फ 7 हजार स्टाइपंड मिल रहा है। जो पूरे भारत में सबसे कम है। वहीं, चिकित्सा की पढ़ाई काफी महंगी हो गई है। 

प्रदर्शन के दौरान फीस वृद्धी वापस लेने के साथ स्टूडेंट्स ने एनआरआई कोटा बंद करने की भी मांग की। साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स ने तीसरे दिन भी एसपी मेडिकल कॉलेज के बाहर धरना दिया। बता दें कि एक दिन पहले ही बुधवार को भी प्रदर्शन के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों को परेशानियां और समस्याएं बताईं। उनका समर्थन मांगते ज्ञापन पर दस्तखत करवाए और दोपहर बाद प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन सरकार को भेजा। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER