Ind vs Eng / वनडे में सर्वाधिक बार 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी किन-किन खिलाड़ियों के बीच हुई है?

Zoom News : Mar 28, 2021, 08:20 PM
India vs England, 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ 28 मार्च को पुणे में तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 14.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 103 रन जुटाए.

यह रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी द्वारा वनडे फॉर्मेट में 17वीं 100+ रन की पार्टनरशिप रही. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ 18 बार यह कारनामा कर चुके हैं.

वनडे में सर्वाधिक 100+ रन साझेदारी-

26 सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली

19 तिलकरत्ने दिलशान – कुमार संगकारा

18 रोहित शर्मा – विराट कोहली

17 रोहित शर्मा – शिखर धवन

वहीं बतौर सलामी जोड़ी 100 या उससे अधिक रन की साझेदारी के मामले में रोहित शर्मा-शिखर धवन अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस जोड़ी ने एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन को पछाड़ दिया है.

वनडे में बतौर सलामी जोड़ी सबसे अधिक 100+ रन की साझेदारी-

21 सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली

17 रोहित शर्मा – शिखर धवन

16 एडम गिलक्रिस्ट – मैथ्यू हेडन

15 गॉर्डन ग्रीनिज – डेसमंड हेन्स

रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे फॉर्मेट में मिलकर 5000 से अधिक रन बना लिए हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी अब भी टॉप पर है, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में कुल 8227 रन जुटाए.

वनडे में 5000+ रन की साझेदारी-

8227 सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली

5992 कुमार संगकारा – माहेला जयवर्धने

5475 तिलकरत्ने दिलशान – कुमार संगकारा

5462 सनथ जयसूर्या – मार्वन अट्टापट्टू

5409 एडम गिलक्रिस्ट – मैथ्यू हेडन

5206 गॉर्डन ग्रीनिज – डेसमंड हेन्स

5023 रोहित शर्मा – शिखर धवन

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER