लव मैरिज का खौफनाक अंत / सास-ससुर ने ही 5 लाख में दी बहू की सुपारी, एयर फोर्स में तैनात सार्जेंट से की थी शादी

Zoom News : Mar 16, 2022, 12:39 PM
सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स में तैनात सार्जेंट की गुमशुदा पत्नी की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। युवती की लव मैरिज (Love Marriage) से नाराज उसके सास-ससुर ने ही सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि विवाहिता की हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हुए उसके सास-ससुर को पुलिस तलाश कर रही है।

ये था मामला

मंगलवार को एसपी देहात अतुल शर्मा ने जानकारी दी कि सरसावा एयर फोर्स स्टेशन में सार्जेंट के पद पर तैनात उमराव सिंह राठौर ने 20 फरवरी को पत्नी पूजा राठौर (28) के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने सार्जेंट के माता-पिता व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ पूजा राठौर की हत्या कर शव को छिपाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही मृतका के सास-ससुर फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।


पुत्रवधू को मौत के घाट उतारने के लिए दी थी पांच लाख रुपये की सुपारी

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद सरसावा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी देहात के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता का ससुर सरवन सिंह राठौर रिटायर्ड फौजी है। सहारनपुर में उसकी मुलाकात प्रवेज फौजी पुत्र इकराम निवासी सरसावा के साथ हुई थी। प्रवेश भी आर्मी से रिटायर्ड हैं। श्रवण सिंह राठौर और उसकी पत्नी किरण कंवर अपने बेटे की लव मैरिज से खुश नहीं थे। श्रवण सिंह राठौर के दूसरे पुत्र की भी शादी नहीं हो पा रही थी। हालांकि, पूजा भी उन्हीं की बिरादरी की थी। इसके बावजूद वह अपने बेटे की लव मैरिज है नाराज थे। इसीलिए उन्होंने पांच लाख रुपये में प्रवेज फौजी के साथ अपनी पुत्रवधू को मौत के घाट उतारने का सौदा किया। 80 हज़ार रुपये की रकम बतौर पेशगी दी गई। प्रवेज़ फौजी ने अपने साथ मोनू पुत्र महिपाल निवासी थाना नानौता को इस काम में मिला लिया और उसे 50 हज़ार रुपये दे दिए।


एसपी देहात अतुल शर्मा के मुताबिक, पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों प्रवेज व मोनू ने पुलिस को बताया कि पूजा राठौर को उसके साथ ससुर ने कुछ खिला दिया था। इसके बाद वह गाड़ी में लेकर पूजा को घूमते रहे। बेहोश होने पर पूजा का गला दबाकर हत्या की गई और मृतका के शव को छुपाने के उद्देश्य से जगाधरी स्थित नहर में फेंक दिया गया। पूजा राठौर की हत्या को अंजाम देने के बाद उसके सास-ससुर सहारनपुर से फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


ये हुई आरोपियों से बरामदगी

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि उमराव सिंह राठौर पुत्र श्रवण सिंह राठौर निवासी बी ब्लॉक विष्णु विहार, आरके पुरम, बीकानेर, राजस्थान व हाल पता एयरफोर्स स्टेशन सौराना थाना सरसावा ने 20 फरवरी को अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी इस मामले में पुलिस ने प्रवेज फौजी पुत्र इकराम निवासी अभिषेक नगर थाना सरसावा और मोनू पुत्र महिपाल निवासी कल्लरपुर थाना नानौता को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक बाइक और 80 हज़ार रुपये की नकदी, जो बतौर सुपारी दिए गए थे और मृतका के स्वर्ण आभूषण बरामद किए गए हैं। विवाहिता की हत्या के मामले में ससुर श्रवण सिंह राठौर व सास किरण कंवर फरार है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER