इंडिया / नापाक हरकत: पाकिस्तान के एफ-16 ने दिल्ली से काबुल जा रहे भारतीय विमान का किया पीछा

Live Hindustan : Oct 18, 2019, 07:17 AM
नई दिल्ली | पाकिस्तान के ‘एफ-16’ विमानों ने बीते माह अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय विमान का घंटे भर तक पीछा किया था। दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट विमान में करीब 120 यात्री सवार थे। यह घटना तब घटी, जब पाक हवाई क्षेत्र भारतीय विमानों के लिए बंद नहीं था।

सूत्रों के मुताबिक 23 सितंबर को पाक की हवाई सीमा में प्रवेश करते ही दो ‘एफ-16’ विमान भारत के ‘एसजी-21’ विमान का पीछा करने लगे। उन्होंने पायलट से ऊंचाई घटाने और विमान का ब्योरा देने को कहा। पायलट ने बताया कि यह यात्री विमान है।

स्थिति स्पष्ट होने के बाद पाक पायलट विमान के अफगान सीमा में दाखिल होने तक साथ चले। सूत्रों के अनुसार, हर विमान का कोड होता है। स्पाइसजेट विमान ‘एसजी’ कोड से जाने जाते हैं। पाक के एटीसी ने इसे ‘आईए’ यानी भारतीय वायुसेना का कोड समझ अलर्ट कर दिया था। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER