Loot In Jodhpur / ज्वेलर से एक किलो 200 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद

Zoom News : Apr 11, 2022, 03:27 PM
जोधपुर में एक ज्वेलर से बदमाशों ने एक किलो 200 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी लूट लिए। स्विफ्ट कार से आए बदमाशों ने ज्वेलर की स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और आभूषण से भरे बैग लेकर फरार हो गए।  

पीड़ित बाबूलाल ने झंवर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बाबूलाल ने बताया कि विष्णु मार्केट में उसकी आभूषण की दुकान है। जहां उसके बेटा विष्णु गहने बनाने का काम करता है। शनिवार की शाम वह दुकान बंदकर लौट रहा था। उसके पास सोने और चांदी के गहनों से भरी दो बैग थी। वह स्कूटर से घर निकला।

इसी दौरान एक कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया। इसपर कार से एक बदमाश उतरा और बैग लेकर फरार हो गया। हालांकि, लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER