विश्व / विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर हमला कर सकता है भारत

Dainik Bhaskar : Apr 07, 2019, 04:43 PM
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के पास इस बात की जानकारी है कि भारत इस महीने हमला करेगा

पुलवामा हमले के बाद 27 फरवरी को भारत ने पाक पर एयरस्ट्राइक की थी

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हमारे पास पक्की जानकारी है कि भारत एक बार फिर हमले की योजना बना रहा है। कुरैशी के मुताबिक, भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच हमला कर सकता है। इसलिए पाक ने संयुक्त राष्ट्र के पांचों स्थाई सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी है।

कुरैशी ने रविवार को मुल्तान में मीडिया से बातचीत में बताया कि भारत दोबारा हमले की योजना बना रहा है। उन्होंने यह साफ नहीं किया कि पाक के पास हमले से जुड़ी क्या जानकारी मौजूद है, या हमला किस तय तारीख को होगा। लेकिन, उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान इसे देश के साथ साझा करने वाले हैं। 

इमरान ने की थी एफ-16 गिराए जाने के दावे को नकारने की कोशिश

इससे पहले पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि एफ-16 गिराने का दावा कर भाजपा ने युद्ध का झूठा माहौल खड़ा करने की कोशिश की। लेकिन अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने खुद ही कह दिया कि पाक के बेड़े से कोई एफ-16 नहीं गायब है। उन्होंने कहा था कि सच हमेशा जिंदा रहता है और भाजपा का फायदा पाने के लिए चला गया दांव उल्टा पड़ गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER