- भारत,
- 07-Jun-2025 09:08 AM IST
Bilawal Bhutto Zardari: वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका में तीखी फटकार का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने पाक प्रतिनिधियों से साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कठोर कदम उठाने होंगे और देश में रहने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। यह मुलाकात उस समय हुई जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख से अवगत कराया है।
शेरमैन का तीखा बयान: जैश और आतंकवाद के खात्मे की मांग
ब्रैड शेरमैन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने बयान में स्पष्ट किया कि उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधियों से जैश-ए-मोहम्मद जैसे "घृणित" आतंकी संगठन को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने याद दिलाया कि यही आतंकी संगठन 2002 में उनके निर्वाचन क्षेत्र के वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में शामिल था। उन्होंने कहा, "पर्ल का परिवार आज भी मेरे जिले में रहता है और पाकिस्तान को इस बर्बर संगठन को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।"
धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता
सिर्फ आतंकवाद ही नहीं, शेरमैन ने पाकिस्तान में ईसाइयों, हिंदुओं और अहमदिया मुसलमानों के अधिकारों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन समुदायों को बिना डर और भेदभाव के अपने धर्म का पालन करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेने का पूरा हक मिलना चाहिए।
डॉ. शकील अफरीदी की रिहाई की अपील
ब्रैड शेरमैन ने इस मौके पर डॉ. शकील अफरीदी की रिहाई की भी पुरजोर मांग की। अफरीदी वही चिकित्सक हैं, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को पकड़वाने में अमेरिका की मदद की थी। अफरीदी ने सीआईए को बिन लादेन का डीएनए जुटाने के लिए पोलियो वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सहारा दिया था। उन्हें 2012 में पाकिस्तान की अदालत ने 33 साल की जेल की सजा सुनाई थी। शेरमैन ने इसे 9/11 के पीड़ितों के साथ अन्याय बताया और कहा कि "अफरीदी की रिहाई अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण संकेत होगी।"
बिलावल की चेतावनी: पानी को लेकर भारत पर तीखा हमला
बातचीत के दौरान बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को खुलेआम धमकी दी और पानी के मुद्दे को लेकर परमाणु युद्ध की आशंका तक जता दी। उन्होंने कहा, "कोई भी देश अपने पानी और भविष्य को खतरे में डालने पर चुप नहीं रहेगा। भारत यदि पाकिस्तान की पानी की आपूर्ति बंद करता है, तो यह स्थिति परमाणु युद्ध तक पहुंच सकती है।" बिलावल की यह बयानबाज़ी वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की कूटनीतिक असहजता को दर्शाता है।
Met with @BBhuttoZardari, #Pakistan’s Ambassador Sheikh & House Foreign Affairs leadership for a candid conversation about regional tensions following last month’s India-Pakistan conflict, democracy in Pakistan, & counterterrorism in the region. 1/5 pic.twitter.com/NEbcGfY8TS
— Congressman Brad Sherman (@BradSherman) June 5, 2025