Weather forecast / जयपुर में उमस से जूझते रहे लोग, जानें राजस्थान में कहां कैसा रहेगा मौसम

Zoom News : Jul 19, 2022, 07:14 PM
राजस्थान के कई इलाकों में मॉनसून की मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई है। यहां 203 मिलीमीटर बारिश हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा और राजसमंद जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक 203 मिमी. बारिश भूंगड़ा, बांसवाड़ा में दर्ज की गई है। इसी तरह बांसवाड़ा के बागीडोरा में 177 मिमी., चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 153 मिमी., झालावाड़ के डग में 118 मिमी. तथा बूंदी के तालेड़ा में 76 मिमी. बारिश दर्ज की गई। 

इन जगहों पर बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, कम दबाव का एक क्षेत्र इस समय उत्तर पूर्व विदर्भ के ऊपर स्थित है। राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में मानसून आगामी 24 घंटे तक सक्रिय रहने व कहीं कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही के बीच मंगलवार को लोग भारी उमस से परेशान रहे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER