
- भारत,
- 02-Aug-2021 05:10 PM IST
- (, अपडेटेड 02-Aug-2021 05:16 PM IST)
आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने e-RUPI को लॉन्च किया. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया गया है
लॉन्च के मौके पर बताया गया कि e-RUPI अगस्त 2014 में शुरू हुई डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है UPI BHIM को दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. इस पर हर महीने लगभग 300 करोड़ का ट्रांजेक्शन होता है ये सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड को पीछे छोड़ दिया. मनी ट्रांसफर फोन कॉल इतना आसान हो गया है
e-RUPI का लॉन्च इतना ही महत्वपूर्ण है जितना BHIM का महत्वपूर्ण 5 साल पहले था. ये रियल टाइम और पेपरलेस है e-RUPI का यूज सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाना है. ये लीक प्रूफ है
QR कोड को स्कैन करते ही लाभर्ती के पास एक कोड आता है. इस कोड को बताने पर कोड REEDEM हो जाता है और भुगतान हो जाता है. ये कुछ ही मिनट्स में हो जाता
लॉन्च के मौके पर बताया गया कि e-RUPI अगस्त 2014 में शुरू हुई डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है UPI BHIM को दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. इस पर हर महीने लगभग 300 करोड़ का ट्रांजेक्शन होता है ये सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड को पीछे छोड़ दिया. मनी ट्रांसफर फोन कॉल इतना आसान हो गया है
e-RUPI का लॉन्च इतना ही महत्वपूर्ण है जितना BHIM का महत्वपूर्ण 5 साल पहले था. ये रियल टाइम और पेपरलेस है e-RUPI का यूज सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाना है. ये लीक प्रूफ है
QR कोड को स्कैन करते ही लाभर्ती के पास एक कोड आता है. इस कोड को बताने पर कोड REEDEM हो जाता है और भुगतान हो जाता है. ये कुछ ही मिनट्स में हो जाता