IPL 2021 / दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को पृथ्वी शॉ ने प्रैक्टिस के लिए किया इनकार, फिर....

Zoom News : Apr 06, 2021, 11:46 AM
IPL 2021: आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पोंटिंग ने पिछले सीजन को याद करते हुए बताया कि जब पृथ्वी शॉ खराब दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था। हालांकि पोंटिंग ने साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि इस प्रतिभावान बल्लेबाज ने आगामी प्रतियोगिता से पहले बेहतरी के लिए अपनी ट्रेनिंग आदतों में सुधार किया होगा।

टी-20 लीग के शुरू होने से पहले पोंटिंग ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, 'पिछले साल अपनी बल्लेबाजी को लेकर उनका रोचक सिद्धांत था- जब वह रन नहीं बना रहे होते हैं तो वह बल्लेबाजी नहीं करेंगे और जब वह रन बना रहे होते हैं तो हमेशा बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने चार या पांच मैचों में 10 से कम रन बनाए और मैं उससे कह रहा था हमें नेट्स पर जाना चाहिए और देखना चाहिए कि समस्या कहां है। उन्होंने मेरी आंखों में देखा और कहा, 'नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं करूंगा। मुझे यह बिलकुल भी समझ में नहीं आया।'

पोंटिंग ने कहा, 'वह शायद बदल गए हों। मुझे पता है कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने काफी काम किया है, उनका सिद्धांत शायद बदल गया हो और उम्मीद करता हूं कि ऐसा हुआ होगा क्योंकि अगर हम उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाए तो वह सुपरस्टार खिलाड़ी बन सकता है।'

पोंटिंग को भरोसा है कि पृथ्वी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। बकौल पोंटिंग, 'शायद उन्होंने बेहतरी के लिए अपनी ट्रेनिंग आदतें बदल ली हों क्योंकि (उसकी सफलता) सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं है, मुझे यकीन है कि आप आगामी वर्षों में उसे भारत के लिए काफी क्रिकेट खेलते हुए देखोगे।'

पोंटिंग ने कहा कि पृथ्वी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा, 'वह लंबाई में कम हैं... सचिन की तरह लेकिन वह गेंद को फ्रंट और बैक फुट दोनों पर काफी ताकत के साथ हिट करते हैं और स्पिन को भी काफी अच्छी तरह खेलते हैं।' 

बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से चेन्नई में होगा। वहीं दिल्ली की टीम 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई के खिलाफ ऋषभ पंत की अगुवाई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER