जम्मू / राहुल गांधी बोले- मैं और मेरा परिवार कश्मीरी पंडित, लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी दिया ये बयान

Zoom News : Sep 10, 2021, 05:00 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शक्ति का आदर करना होगा, तब पार्टी लोकसभा चुनाव में 450 सीटें भी जीत सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है.

राहुल गांधी ने कहा, ''अगर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है तो एक ही काम करना है- जो हमारे कार्यकर्ता हैं, उनकी शक्ति का आदर करना है. जिस दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता के दिल में यह बात आ गयी कि मेरी आवाज़ सुनी जाती है, तो उस दिन कांग्रेस पार्टी 450 सीटें जीत जाएगी.''

कश्मीरी पंडित को लेकर बयान

उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित हैं. मैं अपने सभी कश्मीरी पंडित भाइयों से कहना चाहता हूँ कि मैं आपकी मदद करके दिखाऊंगा. राहुल गांधी ने कहा, मैं ''जब भी कुछ बोलता हूँ, तो वो मैं नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बोलता है. आज जब मैं कुछ कश्मीरी पंडितों से मिला तो उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया गया.''


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''आपको 'राज्य का दर्जा' मिलना चाहिए. जब हम कहते हैं कि हमने 'भोजन का अधिकार' दिया, मनरेगा दिया, अस्पताल बनाए, तो ये हम कौन हैं? कांग्रेस, लेकिन कांग्रेस कौन? 'कांग्रेस के कार्यकर्ता'; ये काम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया.''


उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये चिह्न यानी हाथ आपको हर धर्म में दिखेगा, जो कहता है कि 'सच्चाई से डरो मत', लेकिन बीजेपी क्या करती है? बीजेपी सच से डरती है.

राहुल गांधी ने जम्मू के त्रिकुटा नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''जब भी मैं जम्मू कश्मीर में आता हूँ तो मुझे लगता है कि 'मैं घर आया हूँ' और उसी भावना के साथ आज मैं आप सभी को यह कहना चाहता हूँ कि वैष्णो देवी के दर्शन करके मुझे लगा कि 'मैं घर आया हूँ'.''

उन्होंने आगे कहा, ''जम्मू-कश्मीर जो प्रदेश था, आज यह केंद्र शासित प्रदेश है; इसका बहुत पुराना रिश्ता मेरे परिवार से है; प्यार का रिश्ता है जो सालों पुराना है; आज मुझे यहाँ आकर सिर्फ ख़ुशी ही नहीं बल्कि दुःख भी हो रहा है.''

 

राहुल गांधी ने कहा कि दुःख इस बात का है कि जो आपका मिला-जुला कल्चर है, जो आपके बीच में प्यार और भाईचारे की भावना है उसको बीजेपी-RSS के लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं. आपको यह सब देखने को मिल रहा है : जम्मू, कश्मीर की जो अर्थव्यवस्था थी, जो टूरिज्म था, व्यापार था, उसको चोट लगी है.

राहुल गांधी ने कहा, ''कल जब मैं वैष्णो माता जी के मंदिर में गया, तब वहां त्रिशक्तियाँ थीं- दुर्गा जी, लक्ष्मी जी, सरस्वती जी. 'दुर्गा जी' जिन्हें हम दुर्गा माँ कहते हैं; दुर्गा शब्द 'दुर्ग' से आता है; 'दुर्गा माँ' यानी वो शक्ति जो रक्षा करती है.''


उन्होंने आगे कहा, ''लक्ष्मी मां यानी वो शक्ति जो 'लक्ष्य' को पूरा करती हैं; अगर आपका लक्ष्य' पैसा है, तो जो आपने कहा वो भी सही है. आपका लक्ष्य कुछ और है तो उस लक्ष्य को पूरा करने की जो शक्ति हमें मिलती है, वो हैं 'लक्ष्मी माँ'.''


राहुल गांधी ने कहा, ''सरस्वती जी वो शक्ति हैं, जिन्हें हम विद्या, ज्ञान की देवी/शक्ति कहते हैं. ये त्रिशक्तियाँ हैं. ये त्रिशक्तियाँ जब घर में होती हैं या देश में होती हैं, तो देश की तरक्की होती है. हिन्दुस्तान में नोटबंदी और GST से माँ लक्ष्मी जी शक्ति घटी है या बढ़ी है? किसानों के बनाए गए तीन काले कानूनों से दुर्गा माँ की शक्ति घटी है या बढ़ी है?  जब हिन्दुस्तान के हर संस्थान में, कॉलेज और स्कूल में RSS का व्यक्ति बैठाया जाता है तो सरस्वती माँ की शक्ति घटती है या बढ़ती है?  जवाब है- घटती है.''


उन्होंने कहा कि जो (बीजेपी) अपने आपको हिन्दू कहते हैं, वो वैष्णो देवी के मंदिर में जाकर माथा टेकते हैं और उन्हीं त्रिशक्तियों का अपमान करते हैं. कहते हैं कि हम धार्मिक लोग हैं और फिर उन्हीं शक्तियों को दबाने का काम करते हैं. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER