जयपुर / सीजन में 530 मिमी बारिश होती है; अब तक 534 मिमी हो चुकी, आगे बोनस होगी बरसात

Dainik Bhaskar : Aug 18, 2019, 03:00 PM
जयपुर. प्रदेश में मानसून ने शनिवार काे अपना काेटा पूरा कर दिया। अब जाे बारिश हाेगी, वह बाेनस हाेगा।

दरअसल, जितनी बारिश (530 मिमी) पूरे सीजन के दाैरान प्रदेश में हाेनी चाहिए, उससे ज्यादा ताे शनिवार तक हाे गई। प्रदेश में अब तक औसत से 46.3% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि मानसून का अभी एक माह बाकी है। शनिवार काे मकराना में 190, परबतसर में 180, डेगाना में 170, पुष्कर में 180, जयपुर में 20.1 मिमी बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर हैं।

बारिश बोनस में क्यों, तीन कारणों से समझिए

1. जयपुर का कोटा पूरा

प्रदेश में 17 अगस्त तक 365 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन 534.17 मिमी हो चुकी। जयपुर में पूरे सीजन में 524 मिमी बारिश होती है। लेकिन आंकड़ा 534.17 मिमी को छू चुका है। यहां औसत से 42.7% ज्यादा बारिश।

2. बीसलपुर 3 साल बाद भरेगा

बीसलपुर में जलस्तर 314.72 आरएल मी. है। भराव क्षमता 315.50 आरएल मी. है। रविवार दोपहर तक लबालब होगा। ऐसा 2016 के बाद होगा। प्रदेश के 810 बांधों में से 210 ओवरफ्लो हैं, 376 आंशिक रूप से भर चुके।

3. 11 जिलों में 60% ज्यादा बारिश

11 जिलों में औसत से 60% तक ज्यादा, 10 में 20 से 59% तक ज्यादा, 8 जिलों में 19% तक ज्यादा बारिश हुई। चार में सामान्य से कम बारिश है। पिछले साल 17 अगस्त तक किसी भी जिले में अतिवृष्टि नहीं हुई थी।

हादसों में 7 की मौत, एक लापता

अजमेर में शिवपाल गुर्जर (20), विजय सिंह (40) व मेहुल (5), अलवर में राजेश (18), बूंदी में कपिल (18), झालावाड़ में बालमुकंद (8) व जसवंत की हादसों में मौत। केकड़ी में शिवराज बहा।

पाली: तीस कॉलोनियां हुई जलमग्न

शहर में गुरुवार-शुक्रवार काे हुई 16 इंच बारिश के बाद शनिवार को बारिश का दौर थम गया। 12 घंटे बरसात नहीं होने के बाद भी नया गांव-रामदेव राेड इलाके की 30 से अधिक बस्तियों में घुटनों तक पानी भरा है। आदर्श नगर समेत कई पॉश कालाेनियाें में भी हालात सामान्य नहीं हुए। सुबह बच्चों काे दूध तक नसीब नहीं हुअा। लाेग सब्जियों के लिए भी तरस गए।

बूंदी: 70 मिमी

लाखेरी उपखंड के खरायता गांव में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं मेज नदी पुलिया पर 15 फीट पानी आने से आवागमन ठप हो गया।

अजमेर: 100 मिमी

शहर में 100 मिमी बारिश हुई। अजमेर में 44 साल बाद पुष्कर सरोवर का जलस्तर पहुंचा 32 फीट के पार पहुंच गया। वहीं शनिवार को दरगाह संपर्क मार्ग पर पहाडी का मलबा गिरने से रास्ता अवरुद्ध् हो गया।

सीकर: 38 मिमी

शेखावाटी में 20 घंटे बाद भी रिमझिम जारी है। झुंझुनूं के बुहाना कस्बे में 118 एमएम बारिश दर्ज की गई। उदयपुरवाटी में 83, सूरजगढ़ में 79 मिमी हुई। सीकर में बारिश के बाद रेल ट्रैक पर भी पानी भर गया।

नागौर: 56 मिमी

बीते दो दिनों से क्षेत्र में बरसात जारी है। हरनावां व डेगाना 300 एमएम बारिश की सूचना है। मकराना में 231 एमएम और परबतसर में 180 एमएम बरसात हुई। हरनावां क्षेत्र में तेज बारिश से बडू नदी में बाढ़ आ गई, जिसमें पुलिस जीप फंस गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER