राजस्थान / पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को BSF ने किया ढेर

Zoom News : Aug 08, 2020, 01:44 PM

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बाखासर थाना (Bakhasar police station) क्षेत्र के BKD के पास देर रात घुसपैठ की बड़ी कोशिश को पहले से अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया. दरअसल, देर रात एक बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से एक युवक भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था. जैसे ही युवक तारबंदी के नजदीक पहुंचा उसे BSF ने चेतावनी दी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना. युवक लगातार बीएसएफ की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए तारबंदी के नजदीक पहुंच गया. इसके बाद में भी बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी. लेकिन फिर भी वह नहीं माना और तारबंदी को क्रॉस करने की कोशिश करने लगा.


इसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इससे गोली लगने से घुसपैठिए की तारबंदी के नजदीक मौत हो गई. अब देखने वाली बात यह है कि आखिर ये युवक किस फिराक में तारबंदी को क्रॉस कर रहा था. वहीं, जानकार बता रहे हैं कि पाकिस्तान जानबूझकर भारत की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने के लिए इस तरह की हिमाकत भी कर सकता है. और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, सूचना देने के बाद मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारी पहुंच गए. साथ ही बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है.


थानाधिकारी CO चौहटन भी मौके पर पहुंच गए

सूचना के बाद बाखासर थानाधिकारी CO चौहटन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान को इसकी सूचना दी जाएगी कि वह अपने नागरिक के शव को लेकर जाए. अब देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान शव को लेता है या नहीं. यह अभी भी बड़ा प्रश्न बना हुआ है. दरअसल, नकली नोटों के खेप का खुलासा होने के तत्काल बाद इस तरह की पाकिस्तान की ओर घुसपैठ की कोशिश कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER