Rajasthan Budget 2020 / राजस्थान में अब शनिवार को नहीं होगी स्कूलों में पढ़ाई, बच्चो की हुई मौज

Zoom News : Feb 20, 2020, 12:04 PM
जयपुर | राजस्थान में अब शनिवार को नहीं होगी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के बजट मे कहा, सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग डे' रहेगा। स्कूलों में शनिवार को विभिन्न प्रकार के साथ खेल के छात्रों के कौशल को बढ़ाने वाले क्रियाकलाप होंगे।

होगी फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना

गहलोत ने बजट में राजस्थान में आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के गठन का ऐलान किया। साथ ही कहा कि राज्य में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे।

पिछले बजट में क्या था खास?

पिछले साल 2019-2020 के बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने 11 नई योजनाओं की घोषणा की थीं। कुल 2.32 लाख करोड़ रुपए के बजट में किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस रहा था। किसानों के लिए 1 हजार करोड़ के कृषक कल्याण कोष की घोषणा की गई थी। वहीं महिलाओं के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि फंड बनाया गया था। युवाओं के लिए 75 हजार नौकरियां देने और युवा रोजगार योजना के लिए 5 साल में एक हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया गया था। इसके साथ निशुल्क दवा योजना में 14 नई दवाएं शामिल करने और मोहल्लों में जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER