क्रिकेट / पंत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20I में पहनी टी20 विश्व कप की जर्सी, टेप से लोगो छिपाया

Zoom News : Nov 20, 2021, 02:32 PM
क्रिकेट: टीम इंडिया ने रांची का रण भी जीत लिया है और सीरीज को भी सील कर लिया है, लेकिन इस मैच के दौरान ऋषभ पंत ने खेल की बजाय किसी और चीज को लेकर सुर्खियां बटोरी। पंत की सुर्खियां बटोरने की वजह थी उनकी टीम इंडिया की जर्सी, जो बाकी के 10 खिलाड़ियों से एकदम अलग थी। वहीं, इस युवा खिलाड़ी की जर्सी अलग होने की वजह भी सामने आ गई है।

ऋषभ पंत की जर्सी में अलग क्या था भाई?

पहले टीम इंडिया ने जयपुर में हुए पहले टी-20 मैच में जीत की कहानी लिखी, वहीं रांची के मैदान पर भी रोहित के खिलाड़ियों ने वैसा ही प्रदर्शन कर सीरीज के साथ-साथ फैन्स के दिल भी जीत लिए। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है और अभी तीसरा मैच होना बाकी है, जो 21 तारीख यानी की रविवार के दिन होगा। लेकिन उससे पहले पंत की जर्सी अलग होने की वजह जान लीजिए।

*ऋषभ पंत ने अपनी जर्सी के एक हिस्से पर लगा रखा था टेप।

*टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की जर्सी पहन कर मैच खेल रहे थे पंत।

*इसके चलते पंत ने टेप से छुपा दिया था टी-20 वर्ल्ड कप लोगो।

*सीरीज के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप या किसी और लोगो की जर्सी नहीं पहन सकते खिलाड़ी।

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

रांची में हुए दूसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया का जोश हाई दिखा, वहीं सिराज की जगह रोहित ने हर्षल पटेल को मौका दिया और पटेल ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन कर दिया। कल हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, वहीं ये फैसला रोहित के पक्ष में भी रहा। जहां कीवी टीम स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 153 रन ही लगा पाई, वहीं गेंदबाजी में हर्षल ने 2 विकेट अपने नाम किए और बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीता दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER