गैजेट / सोनी ने ब्राविया सीरीज के 2 नए 4K टेलीविजन किए लॉन्च, 2.2-चैनल स्पीकर के साथ आएंगे

Dainik Bhaskar : Jul 30, 2019, 04:57 PM
गैजेट डेस्क. सोनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टेलीविजन A9G ब्राविया 4K OLED लॉन्च किया है। ये एंड्रॉयड सपोर्ट टीवी है। इसे दो अलग स्क्रीन 55-इंच (KD-55A9G) और 65-इंच (KD-65A9G) में लॉन्च किया गया है। 55-इंच मॉडल की कीमत 2,69,900 रुपए और 65-इंच मॉडल की कीमत 3,69,900 है। ग्राहर इस टीवी को सोनी सेंटर के साथ कंपनी के ऑथराइज्ड डीलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद पाएंगे।

सोनी के इन टेलीविजन को ब्राविया A9G रेंज की सफलता के बाद लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था। ये भारत में मिलने वाली कंपनी की फ्लैगशिप टीवी भी है। सभी टीवी 4K OLED स्क्रीन के साथ आती हैं, जिनका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल्स है। ये सभी स्मार्ट टेलीविजनन हैं, जो गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं।

इन दोनों टीवी में सोनी X1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर दिया है। जो HDR10 और डॉल्बी विजन स्टैंडर्ड हाई डायनामिक रेंज कंटेंट को सपोर्ट करता है। इसमें नेटफ्लिक्स कैलिब्रेटेड मोड दिया है। ये नेटफ्लिक्स के ऑरिजनल टीवी शो की पिक्चर क्वालिटी को ज्यादा इम्प्रूव करता है। हैंड्स फ्री एक्सेस के लिए गूगल असिस्टेंड, एपल एयरप्ले और एपल होमकिट एप्लिकेशन दी हैं।

इसमें एकोस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस फीचर दिया है, जिससे यूजर अपनी पोजिशन के हिसाब से साउंड को सेट कर सकता है। टीवी के साथ 2.2-चैनल स्पीकर सेटअप भी दिया है। जो दो एक्ट्यूटर और दो सवबूफर्स के साथ आता है। ये डॉब्ली एटम और DTS डिजिटल साउंड के साथ आता है।

इसमें 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसमें यूजर्स ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड कर सकता है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया है, जिससे स्मार्टफोन को डायरेक्ट टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER