- भारत,
- 30-Jun-2023 12:08 PM IST
IND vs Wi: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने एक महीने लंबे दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं। इसी दौरे से टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के अभियान को भी शरू करेगी। भारतीय टीम के लिए यह दौरा आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ऐलान हो चुका था। टी20 स्क्वॉड अभी आना बाकी है। उसी बीच अब टीम इंडिया के अंदर एक खास शख्स की एंट्री हो गई है। इस दिग्गज को टीम के अंदर एक पद पर नियुक्त किया गया है।आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष जयेश जॉर्ज को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का मैनेजनर नियुक्त किया गया है। जयेश इससे पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं। वह इंडिया ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर बतौर मैनेजर जा चुके हैं। इसके अलावा जयेश सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए भी बोर्ड के संयुक्त सचिव रह चुके हैं। केसीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी और जॉर्ज को बधाई देते हुए एक खास पोस्टर शेयर किया। क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल?टेस्ट सीरीज
- 12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, विंडसर पार्क, डोमिनिका
- 20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद
- (सभी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से होंगे)
- 27 जुलाई: पहला ODI, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
- 29 जुलाई: दूसरा ODI, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
- 1 अगस्त: तीसरा ODI, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
- (सभी मैच भारतीय समयानुसार 7:00 PM से होंगे)
- 3 अगस्त: पहला टी20 इंटरनेशनल, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
- 6 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, नेशनल स्टेडियम, गुयाना
- 8 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, गुयाना नेशनल स्टेडियम
- 12 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
- 13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
- (सभी मैच भारतीय समयानुसार 8.00 PM से होंगे)
