क्रिकेट / स्टीव स्मिथ ने होटल के कमरे में रात के करीब 1 बजे की शैडो बैटिंग, पत्नी ने बनाया वीडियो

Zoom News : Dec 19, 2021, 02:12 PM
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस डे नाइट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत स्थिति में है।

एडीलेड ओवल में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट (AUS v ENG Pink Ball Test) मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में हैं। स्मिथ एडीलेड टेस्ट की पहली पारी में 7 रन से अपना शतक चूक गए थे। उन्होंने 201 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था।

मौजूदा समय में स्मिथ की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। पहली पारी में स्मिथ का शतक पूरा नहीं करने का मलाल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। तभी तो वह आधी रात को शैडो बैटिंग करने में बिजी हैं।

स्मिथ शनिवार रात लगभग 1 बजे शैडो प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। इस कंगारू बल्लेबाज का शैडो बैटिंग करते वीडियो उनकी पत्नी डेनिस विलिस (Dani Willis) ने बनाया है। वीडियो में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज होटल के कमरे में अकेले शैडो बैटिंग कर रहा है और उनके पीछे टेलीविजन चल रहा है।

स्मिथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई खेल पत्रकार निक सावेज ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो अपलोड किया है जिसपर फैंस तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब स्मिथ को इस तरह से तैयारी करते हुए देखा गया है। इससे पहले जनवरी में स्मिथ की पत्नी ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले इस कंगारू बल्लेबाज की पत्नी ने शैडो बैटिंग करते वीडियो बनाया था।

32 वर्षीय स्मिथ की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड टेस्ट में अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 473 रन पर घोषित की। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 236 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 237 रन की लीड मिली।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER